मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Sameer Khakkhar Death : फैंस के लिए दुखदायक खबर है। अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया है। 71 साल के समीर खाखर सांस संबंधी और अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। बीते रोज़ उन्हें मुंबई में बोरिवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। समीर को टेलीविज़न शो नुक्कड़ के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस सीरियल में ‘खोपड़ी’ नाम का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें : Imran Khan Arrest : फिर नहीं हुई इमरान खान की गिरफ्तारी, बवाल जारी
Sameer Khakkhar Death : समीर खाखर के भाई गणेश ने एक वेबसाइट से बात की और बताया, “कल सुबह उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, हमने डॉक्टर को बुलाया और उन्होंने कहा कि इन्हें अस्पताल में भर्ती करना होगा, हम उन्हें अस्पताल ले गए और आईसीयू में भर्ती कराया। उनके कई ऑर्गन ने काम करना बंद कर दिया था और आज सुबह 4.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।