बॉलीवुड एंड हॉलीवुड (वीकैंड रिपोर्ट) Priyanka Chopra’s new look : बॉलीवुड एंड हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ) बुलगारी इवेंट्स में पहुंची। जहां पर उनका लुक चर्चा में रहा। एक्ट्रेस ने वाइट और ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन वेअर किया था। जिसमे वो बहुत ही हॉट नजर आई। चर्चा की विषय एक्ट्रेस के शार्ट हेयर और करोड़ो का डायमंड का नेक्लेस हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है की कितनी खूबसूरत दिख रही देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ) आइए आपको बताते है करोड़ो के नेकलेस की खासियत क्या हैं ।
प्रियंका चोपड़ा गाउन के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए करोड़ो का नेकलेस पहना हुआ हैं। अब इस डायमंड के हार की कीमत और समय कितना लगा है इस बार में बात करेंगे। इस खूबसूरत से हार को बनाने में करीबन 2800 घंटे लगे। जिसमें 200 कैरेट डायमंड लगे जिसे कट करके 7 ड्रॉप शेप का ये खूबसूरत चमचमाता नेकलेस तैयार किया गया।
आपको बता दें प्रियंका बुलगारी ब्रांड से कई साल से जुड़ी हुई हैं वो इस ब्रांड के बहुत सारे डायमंड सेट के साथ पिछले कुछ महीने पहले भी नजर आई थी और काफी चर्चा में भी रही थीं। इससे पहले 2023 में मेट गाला में बुलगारी का ब्लू कलर का नेकलेस भी खूब सुर्खियों में रहा। जिसकी कीमत रिपोर्ट के मुताबिक 25 मिलियन यानी कि 2.5 करोड़ थी।
बुलगारी की 140वीं एनिवर्सरी पर गाला डिनर रखा गया। जिसमें बुलगारी के हाई ज्वैलरी कलेक्शन Aeterna को शो केस किया गया। इस गाला डिनर में प्रियंका चोपड़ा इतनी ग्लैमरस और महंगा डायमंड हार गले में पहनकर पहुंचीं की फोटोज मिनटों में वायरल हो गईं। एक्ट्रेस शार्ट हेयर में इस नेकलेस के साथ बहुत हॉट नज़र आ रहीं थीं।