Weekly Horoscope 1 January to 7 January 2022
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
राशिस्वामी मंगल अष्टम में होने से वृथा भागदौड़, क्रोध की अधिकता, शरीर कष्ट, बनते कामों में विघ्न, धन का अपव्यय और परिवारिक परेशानी रहेगी। परन्तु सप्तांहारम्भ से ही भाग्य स्थान में सूर्य-शुक्र का योग होने से सप्ताह में व्यवसायिक क्षेत्रों में हालात अस्थिररहेंगे। भाग्यवश निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सप्ताहारम्भ से ही राशिस्वामी शुक्र अष्टम भावगत शत्रु राशिगत एवं अस्त होकर सूर्य के साथ होने से बनते कार्यो में विध्न-बाधाओं का सामना रहेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी विशेष सावधानी बरतें। खर्च भी बढ़-चढ़कर होगा। वृथा क्रोध, व्यर्थ की दौड़धूप, परिवार में मनमुटाव रहे।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
अष्टम भाव में बुध-शनि के प्रभाव से कुछ सोची योजनाओं में विघ्न एव विलम्ब के योग हैं। बड़ी कंठिनाई से निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। धन के संबंध में किसी से विवाद की सम्भावना बनी रहेगी। क्रोध पर संयम बरतें। सप्ताहान्त में सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में व्यस्तताएं बढ़ेंगी। स्वस्थ भी कुछ ढीला ही रहेगा।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण लोगों के साथ सम्पर्क बढ़ेंगे। धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में भी रूचि बढ़ेगी। सूर्य-शुक्र आदि ग्रहों की स्थिति छटे भाव में होने से स्वास्थ्य परेशानी, माता-पिता-पुत्र में मतभेद हो सकते हैं । कोई कानूनी कार्यवाही होने से परेशानी हो सकती है। संतान के किसी विशेष कार्य में व्यस्त रहेंगे।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस सप्ताह पंचम कह में राशिस्वामी सूर्य-शुक्र युक्त होने से मिश्रित प्रभाव होगा। धन लाभ एवं भाग्य में उन्नति के विशेष अवसर मिलेंगे। नए-नए मित्रों के साथ सम्बन्ध स्थापित होंगे। परन्तु संतान सम्बन्धी विभिन्न समस्याएँ एवं गुप्त चिन्ताएं बनी रहेंगी। असंयमित एवं कटुभाषा का प्रयोग करने से परिवार में मतभेद बढ़ेंगे। स्वास्थ्य भी कुछ ढीला रहेगा।
Weekly Horoscope 1 January to 7 January 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस सप्ताह में धन लाभ में साधारण ही रहेगा। खर्चों की अधिकता से मानसिक तनाव व क्रोध की भावना अधिक रहेगी। भाई-बंधुओं से मनमुटाव, स्वास्थ्य परेशानी, मन में उचाटता एवं चोटादि का भय बना रहेगा। सप्ताहान्त में किसी सहयोगी की सहायता से कोई बिगड़ा हुआ कार्य बनेगा। धर्म-कर्म में रूचि भी रहेगी। परन्तु घरेलु उलझनों के कारण परिवार में मतभेद उभरेंगे।
यह भी पढ़ें : Ban on Celebrations – क्रिसमस-न्यू ईयर पर अलर्ट, इन राज्यों में भीड़ जुटाने पर लगाई गई है रोक
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सप्ताहारम्भ से ही इस राशि पर गुरु की दृष्टि होने से निकट-बंधुओं से विरोध, घरेलू एवं व्यवसिक उलझनों का सामना रहेगा।
स्वास्थ्य ढीला, पेट विकार एवं खून की कमीं के कारण परेशानी के योग हैं परन्तु निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। सप्ताहान्त में विदेशी कार्यो में प्रगति एवं सफलता के लिए. विशेष संघर्ष रहेगा। आराम कम व धन का खर्च भी अधिक होगा। वृथा वादविवाद से दूर रहें । क्रोध की अधिकता से परेशानी की योग है।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस राशि पर केतु का संचार एवं राशिस्वामी मंगल-केतु युक्त लग्न भाव में होने से मिश्रित प्रभाव होगा। कुछ सोची योजनाओं में विघ्न एवं विलम्भ के योग हैं। अत्यधिक परिश्रम एवं संघर्ष के उपरान्त निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे। धन का खर्च भी अधिक होगा। सप्ताहान्त में क्रोध व उत्तेजना से कोई बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है। परिवार में अपने भी परायों जैसा
व्यवहार करेंगे। जिससे मन विश्षुब्ध होगा। सावधानी बरतें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
सप्ताहारम्भ से ही सूर्य-शुक्र का संचार इसी राशि पर होने से मिश्रित प्रभाव होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आंशिक कामयाबी एवं
विलासादि कार्यों पर धन खर्च अधिक होगा क्रोध एवं उत्तेजना से कोई बना हुआ कार्य बिगड़ने के योग हैं । परन्तु राशिस्वामी गुरू तृतीय भाव में होने से निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। छटे राहु के प्रभाव से स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी, मानसिक तनाव एवं चोटादि का भय रहेगा। सावधानी बरतें ।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस राशि पर शनि -बुध संचार होने से दाम्पत्य जीवन में व्यर्थ का तनाव एवं घरेलू उलझनें बढ़ेंगी। स्वास्थ्य ढीला एवं चोटादि का
भय रहेगा। सप्ताहान्त में क्रोध एवं उत्तेजना से कोई बना कार्य बिगड़ सकता है। किसी निकट-सम्बन्धी से धोखे की सम्भावना बनी रहेगी। स्वास्थ्य सबंधी परेशानी एवं मन अशान्त रहेगा।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती एवं गुरु का संचार रहने से आशयों में सफलता एवं मान-समान में वृद्धि होगी।नौकरी में मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। सुख साधनो एवं विलासादि कार्यों पर धन का खर्च अधिक होगा। सप्ताहंत में पराक्रम में वृद्धि परन्तु कुछ बनते कामों में विग्न, स्व्स्थ ढिल्ला, सिर दर्द एवं आँखों में कष्ट की संभावना बनी रहेगी। सावधानी बरतें।
Weekly Horoscope 1 January to 7 January 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राशिस्वामी गुरु द्वादशभाव में संचार कर रहा है। जिससे मिश्रित प्रभाव होगा स्वास्थ्य यद्यपि ढीला रहेगा परन्तु कार्यक्षेत्र में व्यस्तताएं बनी रहेंगी। व्यवसाय में विस्तार की योजना भी बनेगी। विदेशी सम्बन्धियों से लाभ के योग हैं। परन्तु सांझेदारी के कार्यों में मनमुटाव होते हुए भी आर्थिक हालात पहले से बेहतर होंगे। सप्ताहान्त में जल्दबाजी में लिए गए निर्णय परिवार के लिए हानिकारक होंगे। सावधानी बरतें।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------