
Today Horoscope for 13 Aug 2025
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वालों क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें। वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। उधारी के लिए आपके पास आए, उन्हें नज़रअन्दाज़ ही करें। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। एक लम्बा चीज़ आपकी ख़त्म हो चुकी है। जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। वहीं, ये दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है।
उपाय :- आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए गाय को गुड़ खिलाएँ।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों आज सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। आज आप अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँट सकते हैं। ईमानदारी और उम्दा तरीक़े से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी। आज मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन शराब का सेवन न करें।
उपाय :- प्रभु विष्णु या मां दुर्गा के मंदिर में कांसे का बर्तन दान करें।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
आज मिथुन राशि वाले अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालातों में। मानसिक शांति के लिए अपना धन किसी धार्मिक काम में लगाएं। आज जिसे आप आँखें बंद कर के यक़ीन करते हैं, वे आपके भरोसे को तोड़ सकता है। सिंगल लोग आज किसी खास से मिल सकते हैं और आगे बढ़ने से पहले उस व्यक्ति के बारे में जरूर जानें। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय दें। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।
उपाय :- सफेद मिष्ठान खाने और खिलाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश जरूर करें। घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा न करें । कार्य में आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। अपने प्रेमी और प्रेमिका को वक्त देने की कोशिश करेंगे, वहीं जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।
उपाय :- अच्छी सेहत के लिए काँसे का कड़ा पहनें।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वाले अपने आहार पर ध्यान दें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए ये एक अच्छा दिन है। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज आपको काफी खाली समय मिलेगा और वो समय खुद को दें। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं।
उपाय :- अच्छी सेहत के लिए जौ किसी जानवर या पक्षियों को खिलाएं।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वाले आज अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हों। सिर्फ इच्छा न करें बल्कि कोशिश करें। पैसा सोच समझकर खर्च करें। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम करेगा। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
उपाय :- हनुमान चालीसा का पाठ करने से हेल्थ बेहतर होगी।
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों आज खुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। कहीं घुमने जा सकते हैं।
उपाय :- बहन, बेटी, मौसी, बुआ या साली की सहायता करना पारिवारिक जीवन के लिए शुभ है।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे।
उपाय :- भगवान में विश्वास रखें और मानसिक हिंसा से बचें।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वाले आज अपने विचारों को सकारात्मक रखें। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। विदेश व्यापार से जुड़े लोग आज मनमाफिक फल पा सकते हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है।
उपाय :- भगवान गणेश पर हरी दूर्वा (घास) चढ़ाएं।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों का मूड ख़राब हो सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जुड़ी समस्याएँ पैदा हो सकती हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है। आज आराम के लिए बहुत कम समय है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं।
उपाय :- शिवजी के सामने या पीपल के नीचे दो या पांच पीले नीम्बू रखने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कंभ राशि वालों की आज ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी और सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। आपका जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
उपाय :- भीगे बादामों का सेवन करने व बाँटने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की होगी।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों का आज व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आर्थिक रुप से मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे। किसी भी काम को कल पर न टालें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।
उपाय :- दाम्पत्य सुख प्राप्ति के लिए केसर का खाने में प्रयोग करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











