लुधियाना (वाीकैंड रिपोर्ट) : Yellow Alert In Punjab : पंजाब में फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा और तीन दिन तक बारिश होगी। मौसम विभाग ने यह देखते हुए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए सूबे के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने से दिन-रात के तापमान में भी गिरावट आएगी। पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : Historic Shaheedi Well Of Jallianwala Bagh : ऐतिहासिक शहीदी कुआं में सिक्के फेंकने पर सरकार ने लगाई रोक
Yellow Alert In Punjab :
मौसम विभाग के अनुसार माझा में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर व तरनतारन, दोआबा में जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर व नवांशहर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वी मालवा में लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व एसएएस नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि तेज बारिश में जाने से बचें।