जहरीली शराब से मौत के खौफ के चलते तरनतारन सिविल अस्पताल में पहुंचे मृतकों के परिजन। फाइल फोटो
-
तरनतारन के एसएसपी ने एक डीएसपी और दो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया, एसआईटी कर रही मामले की जांच
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में जहरीली शराब का कहर जारी है। रविवार को चौथे दिन तरनतारन में 12 और लोगों की मौत के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 99 हो गई है। इस मामले में तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने एक डीएसपी और दो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। बहरहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन अधिकारियों के नशे के सौदागरों के साथ क्या लिंक है।
जहरीली शराब के सेवन से मौत का पहला मामला गुरुवार को अमृतसर जिले के गांव मुच्छल से आया था। इसके बाद पिछले चार दिन से लगातार चार दिन से इलाके में यह कहर जारी है। शनिवार को तरनतारन में सबसे ज्यादा 44, अमृतसर में एक और बटाला में 3 लोगों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर तीन दिन में 87 लोगों की मौत हो चुकी थी। रविवार को तरनतारन में और 12 लोगों की मौत के बाद अब तक यह आंकड़ा 99 हो गया है। इनमें से 75 अकेले तरनतारन जिले में तो अमृतसर में 12 और गुरदासपुर के बटाला में 11 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में तरनतारन के एसएसपी ने एक डीएसपी और दो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
तरनतारन के डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि बुधवार रात से अब तक खौफ का पर्याय बनी इस घटना में सबसे ज्यादा मौतें जिले के सदर और शहरी इलाकों में हुई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एसआईटी भी बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी। पंजाब सरकार दावा कर रही है कि जहरीली शराब बनाने और सप्लाई करने वाले दोषियों को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------