
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Sarpanch Jarmal Singh Murder Case : पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर सोमवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम खुलासे किए। डीजीपी के मुताबिक, सरपंच हत्याकांड में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 2 आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर से, 2 मोहाली से और 3 तरनतारन से पकड़े गए हैं।
रायपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखराज सिंह (तरनतारन निवासी) और कर्मजीत सिंह (गुरदासपुर निवासी) के रूप में हुई है। डीजीपी ने बताया कि इन्हीं दोनों ने सरपंच जरमल सिंह पर गोलियां चलाई थीं। इसके अलावा जोबनजीत सिंह समेत दो अन्य आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था, जबकि आज सुबह कुलविंदर सिंह किंदा, अरमानदीप सिंह और हरदीप सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Sarpanch Jarmal Singh Murder Case : डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि रायपुर से पकड़े गए दोनों शूटरों को स्थानीय अदालत में पेश कर 14 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है और उन्हें हवाई मार्ग से पंजाब लाया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्या की साजिश विदेश में बैठे एक हैंडलर ने रची थी। सरपंच जरमल सिंह की गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के साथ पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
डीजीपी ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी पंजाब की कानून व्यवस्था को चुनौती देगा, उसे देश या विदेश कहीं भी छिपने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि 4 जनवरी को सरपंच जरमल सिंह की अमृतसर में एक शादी समारोह के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद दोनों शूटर छत्तीसगढ़ फरार हो गए थे, जहां से उन्हें संयुक्त पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





