अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Giani Kuldeep Singh took over as Jathedar of Takht Sri Kesgarh Sahib… निहंग संगठनों के विरोध के बीच रविवार रात करीब 2.50 बजे ज्ञानी कुलदीप सिंह की तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार के ताैर पर दस्तारबंदी कर दी गई। श्री अकाल तख्त साहिब और श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को हटाने के विरोध में अब निहंग जत्थेबंदियां भी उतर आईं हैं। इससे पंथक विवाद गहरा गया है।
Giani Kuldeep Singh took over as Jathedar of Takht Sri Kesgarh Sahib… ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज ने आज तख्त साहिब के पंज प्यारे साहिबानों की उपस्थिति में जत्थेदार का पदभार ग्रहण किया। सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह जी सुबह तख्त श्री केशगढ़ साहिब पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने तख्त साहिब में माथा टेका। उनकी सेवा से पहले तख्त श्री केसगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जोगिंदर सिंह ने अरदास की और उसके बाद पंज प्यारे साहिबानों ने सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह को पगड़ी भेंट की। इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव श्री. प्रताप सिंह और तख्त साहिब के प्रबंधक श्री. मलकीत सिंह ने भी पगड़ी भेंट की। इस बीच तख्त साहिब में ग्रंथी सिंहों ने सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह को सिरोपा भी भेंट किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------