अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News : पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार आतंकी नारायण सिंह चौड़ा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा यह है कि चाैड़ा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हथियार छिपा रखे हैं। उसके कई आतंकी संगठनों से संबंध हैं। हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस उसे उत्तर प्रदेश लेकर जाना चाहती है। पुलिस ने यह दलील रविवार को तीन दिन की रिमांड खत्म होने पर आतंकी चौड़ा को अदालत में पेश करते हुए दी। पुलिस ने अदालत से उसका दस दिन का रिमांड मांगा लेकिन अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
आतंकी चौड़ा को अदालत में पेश करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस रिमांड में आतंकी ने माना है कि उसने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी इलाके में हथियार और विस्फोटक सामग्री इत्यादि छिपा कर रखी है। चार दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी चौड़ा ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर गोली चला कर हमला किया था। पुलिस ने मुस्तैदी बरतते हुए चौड़ा को मौके पर ही काबू कर लिया। चौड़ा के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या प्रयास का केस दर्ज किया गया है। उनके उपर 31 के करीब विभिन्न मामले चल रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------