जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : CM at Tea Stall : पंजाब के CM Charanjit Singh Channi और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष Navjot Singh Sidhu बुधवार को अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने एक Tea-Stall में बेंच पर बैठकर चाय और कचौरी का आनंद लिया। उनके साथ Deputy Chief Minister OP Soni सहित कांग्रेस के विधायक व अन्य नेता भी थे। इस दौरान CM Channi का शायराना अंदाज भी दिखा और उन्होंने लोगों को खास अंदाज में बेहतर पंजाब बनाने का भरोसा दिलाया। CM Charanjit Singh Channi श्रीराम तीर्थ से माथा टेककर जब निकले तो श्री दुर्ग्याणा तीर्थ जाते हुए वह Navjot Singh Sidhu के कहने पर कूपर रोड स्थित ज्ञानी टी स्टाल में रुक गए।
यह भी पढ़ें : CM Punjab New Issue – पहली हवाई उड़ान पर ही घिरे पंजाब के CM चन्नी, कल खुद को कहा था आम आदमी
CM at Tea Stall : सड़क किनारे लगे स्टूल पर बैठकर उन्होंने Sidhu Om Prakash Soni और Sukhbinder Singh Sukhsarkaria के साथ चाय, कचौरी और सैंडविच का आनंद लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें CM बनने पर बधाई दी तो उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘चलते फिरते हुए महताब दिखाएंगे तुम्हें, हमने मिलना कभी यह पंजाब दिखाएंगे तुम्हें।’, इसके बाद उन्होंने कहा, ‘चांद हर छत पर है सूरज है हर आंगन में, नींद से जागो नए ख्याब दिखाएंगे तुम्हें। CM के इस अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया।
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज