अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Blast in Amritsar : अमृतसर के जुझार एवेन्यू में विस्फोट की खबर सामने आई है। यह धमाका जुझार एवेन्यू स्ट्रीट नंबर 1 स्थित संदीप सिंह के घर पर हुआ, जबकि परिवार के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने भी मीडिया से कोई बात नहीं की और न ही कोई बातचीत साझा की। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले जुझार एवेन्यू की इसी गली में एक घर पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थीं. विभिन्न जांच टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
Blast in Amritsar
बता दें कि जुझार सिंह एवेन्यू इलाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है। वहीं जानकारी के अनुसार जिस इलाके में ब्लास्ट हुआ है वहां धमाके से पहले मुख्यमंत्री सी.एम. भगवंत मान का काफिला गुजरा था। उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में एक समागम में पहुंचना है जिसके चलते रूट भी डावयर्ट किए गए और पुलिस बल भी तैनात है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------