
पंजाब(वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Desk: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में बड़े पैमाने पर फेरबदल होना माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने 5 कैबिनेट मंत्रियों और 3 विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारा था, लेकिन इनमें से सिर्फ कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ही संगरूर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर पाए हैं। हालांकि जीत का जश्न अभी भी मनाया जा रहा है, लेकिन कैबिनेट में कब फेरबदल होगा, इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ दिनों में फैसला ले सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस बार होने वाले कैबिनेट में कई दिग्गज नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जिसमें विवादित मंत्री और अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले मंत्री भी रडार पर होंगे। यह भी तय माना जा रहा है कि मीत हेयर की जगह मालवा से किसी नए चेहरे को प्राथमिकता देकर कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
वहीं इस बार कैबिनेट में माझे मालवा और दोआबा क्षेत्र में इन तीनों की भागीदारी पर भी खास ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि अगले पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को आप नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











