
धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : Shani Jayanti 2024 : इस साल शनि जयंती 6 जून, गुरुवार को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शनि की पूजा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है। शनि जंयती को शनिदेव की पूजा अर्चना करने से जीवन में कष्ट और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। शनिदेव को सूर्य देव का पुत्र और कर्म फल का दाता देव माना जाता है। वग्रहों में शनि को न्यायाधिपति माना गया है, वे मनुष्यों को उनके कर्मानुसार फल प्रदान करते हैं। ज्योतिष में शनि की दृष्टि बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव की पूजा करते समय नजरें नीचे रहना चाहिए। शनि देव से नजरें मिलाने से आप पर शनि देव की बुरी नजर पड़ सकती है क्योंकि इनकी दृष्टि अनिष्टकारक मानी गई है।
शनि जयंती ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाई जाती है। इस वर्ष ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि 5 जून को संध्या 7 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 6 जून को 6 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगी। शनि जयंती 6 जून गुरुवार को मनाई जाएगी। ज्येष्ठ माह की अमावस्या को वट सावित्री का व्रत भी रखा जाएगा।
Shani Jayanti 2024 : पूजा विधि
- शनि जयंती के दिन प्रात: काल जल्दी उठकर स्नान ध्यान के बाद घर के मंदिर में दिया जलाएं।
- इसके बाद शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों का तेल और फूल चढ़ाएं।
- शनि चालीसा का पाठ करें।
- इस दिन व्रत भी रखा जा सकता है।
- शनि जयंती के दिन दान का बहुत महत्व है।
- इस दिन दान का करना बहुत फलदायी होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











