
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jagbir Singh Brar joins BJP : जालंधर में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी महासचिव तरुण चुघ ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक के.डी. भंडारी भी मौजूद रहे।
Jagbir Singh Brar joins BJP : जगबीर सिंह बराड़ काफी समय से पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे। बराड़ की नाराजगी को लेकर बताया जा रहा है कि बीते दिनों हुए उपचुनाव के दौरान वह शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन किए थे। ज्वाइनिंग के बाद बराड़ को पार्टी ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी थी। जो मुख्य वजह बताया जा रहा है। बराड़ अकाल दल की सरकार के समय जालंधर कैंट से विधायक थे। जगबीर सिंह बराड़ के बीजेपी में आने से जालंधर लोकसभा सीट पर बीजेपी को मजबूती मिल सकती है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











