
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Weather Update : पंजाब में इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मई के महीने में ही लोगों को जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन भी पंजाब के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही शनिवार को जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा व मानसा में भी लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
Punjab Weather Update : मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित चिंता पर जोर दिया गया है। चेतावनी में कहा गया है कि लंबे समय तक धूप में रहने वाले या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ने की आशंका है। 18-20 मई के दौरान पंजाब में प्रचंड लू चलने के आसार हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











