
नेशनल डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : प्रियंका गाँधी लोकसभा चुनाव चाहे ना लड़ रही हो परन्तु वह चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटती है। प्रियंका अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के नामांकन वाले दिन भी वह आई थीं। आज शाम एक बार फिर अमेठी पहुंचने वाली हैं। वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगी। पिछली बार अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए थे। इस बार वह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी ने अपने विश्वासपात्र केएल शर्मा को स्मृति ईरानी के सामने उतारकर चुनावी खेल को ट्विस्ट कर दिया है। दोनों सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार की कमान प्रियंका को दे दी है।
अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर चुनाव पांचवें चरण में 20 मई को है। समझा जा रहा है कि अगले दो हफ्ते प्रियंका यहीं से चुनावी दौरे कर सकती हैं. उनका ज्यादातर समय अमेठी और रायबरेली में ही बीतेगा। प्रियंका शाम पांच बजे रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।
3 मई को ही प्रियंका गांधी ने कह दिया था कि वह 6 मई को आएंगी और पूरे चुनाव के दौरान अमेठी और रायबरेली में ही रहेंगी। तब उन्होंने नामांकन के जुलूस के दौरान कहा था कि हम अमेठी में सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











