जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): बरसात के दिनों में शहर की सड़कों का जो हो रहा है उसे देख कर ऐसा लगता है कि मेयर साहब को या तो कुछ नज़र नहीं आता या मेयर साहब खुद ही शहर की हालत सुधारना नहीं चाहते। शहर में आप कहीं से भी आएं आपका स्वागत टूटीं सड़कों के साथ किया जायेगा और अगर कही बरसात हो जाये तो जाहिर है इन टूटीं सड़कों के साथ पानी व कीचड़ भी बेशुमार मिलेगा। फिर चाहे आप होशियारपुर से जलनधार आ रहें हो या लुधियाना से दोनों तरफ हालात एक से ही हैं। पर होशियारपुर से जालंधर अगर आप गलती से लंबा पिंड की तरफ से आ गए तो आप दुबारा कभी उस रोड पर जाने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। माफ़ कीजिये मैंने रोड के दिया दरअसल यहाँ सड़क नाम की तो कोई चीज लगती ही नहीं। सड़क के नाम पर बड़े-बड़े खड्डे आने जाने वालों को स्वागत व अलविदा कहते हैं। पर मेयर साहब सहित नगर निगम के किसी भी अधिकारी को शायद ये नज़र नहीं आते। तभी तो राजा को मेयर बने 2 साल से ज्यादा का समय हो गया और आज तक इस सड़क का निर्माण संभव नहीं हुआ। लोगों की माता चिंतपूर्णी पर अपार आस्था है और अगस्त में माता का मेला भी आ रहा है पर शायद निगम के मेयर व कैमिश्नर को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की जनता किस हाल में है और इन टूटीं सड़कों के कारण रोजाना यहाँ कितने हादसे होते हैं।
भ्रष्टाचार खा गया शहर का विकास
दूसरी और शहर में अवैध इमारतों की और कालोनियों की बाढ़ सी आई हुई है जिस पर न तो निगम के अधिकारी कोई कार्यवाही करते हैं और न ही इन्हें ये अवैध निर्माण व अवैध कालोनियां नज़र आती हैं। ऐसा लगता है कि शहर के विकास को भ्रष्टाचार खा गया है और निगम अधिकारी व नेता आराम से सो रहे हैं।सोशल मिडिया पर उड़ रहा है मेयर का मजाक
शहर के लोग मेयर जगदीश राज राजा से इतने नाराज़ हैं कि अगली बार अगर गलती से भी चुनाव में खड़े हो गए तो जमानत बचानी मुश्किल हो जायेगी। लोगों का कहना है कि मेयर साहब बारिश के दिनों में शहर में निकल कर तो देखो शहर की हालत क्या है। लोगों ने अब तो शहर के मेयर पर जोक्स बनाने शुरू कर दिए हैं। क्योंकि लोगों को लगता है कि शहर की हालत सुधारने मेयर के बस की बात नहीं है। जो मेयर 10 साल विपक्ष में बैठ कर इतना हो हल्ला करते थे उन्हें मेयर बनाने के बाद सांप सूंघ गया लगता है। वीकैंड रिपोर्ट के हाथ कुछ ऐसे ही चुटकले व तस्वीरें लगी हैं जिन्हें हम अपने पाठकों के साथ शेयर कर रहें हैं। ]]>-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------