
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Nachhatar Singh Reached Jalandhar : भारती किसान यूनियन (क्रन्तिकारी) के दुआबा प्रधान बाई नछत्तर सिंह का जालंधर पहुंचने पर सेंट्रल टाउन में स्थित बेहल ऑटोस के दफ्तर में शानदार सवागत किया गया। इस मौके पर मनदीप सिंह बल्लू,बलजीत सिंह आहलुवालिआ,मदीप सिंह मिठ्ठू,अजीत सिंह बुलंद,प्रदीप सिंह,मुनीश कुमार(फैन भगत सिंह का ) तजिंदर सिंह मल्ली ,सुखप्रीत सिंह सैनी,अमनदीप सिंह मिंटू,बलविंदर सिंह मिंटा,और मुख्तयार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
इस मौके बाई नछतर सिंह ने बताया के किसानी संघर्ष सिर्फ किसानो के अधिकारों क लड़ाई नहीं है बल्कि ये हर आम ख़ास इंसान की लड़ाई है। अगर किरसानी बिखरी तो उससे छोटे वयापारी,मजदूर,छोटे दुकानदार,सब का कारोबार बंद हो जायेगा। बाई जी ने इस मौके इंदरपाल सिंह शैरी बहल को भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी) की जालंधर शहर इकाई का प्रधान घोषित करते कहा के अगले कुछ दिनों बाद एक बड़ा समागम करके शैरी बहल को प्रधानगी का लेटर जारी किया जायेगा। उन्होने ने बताया कि यूनियन की दुआबा के हर गांव शहर में इकाईआं स्थापित की जाएगी।
Nachhatar Singh Reached Jalandharइस मौके मनदीप सिंह मिठ्ठू ने बताया कि शैरी बहल को जालंधर इकाई का प्रधान बनाकर किसान जथेबंदी ने अच्छा काम किया है। क्यूंकि इससे शहरी लोग भी किसान जथेबंदियों के साथ जुड़ पाएंगे। इस मौके शैरी बहल ने कहा कि किसान जथेबंदियों ने उन्हें जो मान बख्शा है उस पर वो डट कर पहरा देंगें। जथेबंदी जो भी हुकम उन्हें देगी उनकी वो पालना करेंगे। शहरी सतर पर वो जथेबंदी को मजबूत करेंगे। इस मौके पर उनके इलावा अमित सैनी,सतिंदर पीता,सुखराज सिंह,गुरसाहिब जीत सिंह,अमृत सिंह,तरनप्रीत सिंह सनी कालिआ कॉलोनी,सिमरन बंटी,सनी मक्कड़ कालिआ कॉलोनी दीप रंधावा,लाडी बहल,महिंदर ,गुरप्रीत,चरणजीत मिंटा,सिमरन भाटिआ,और कन्नू बहल मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











