
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Congress Leader Joined Akali dal : लोकसभा चुनाव में नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को स्टडी में एक और नाम जुड़ गया जालंधर से कांग्रेस के पूर्व सांसद व विधायक रहे सरदार महेंद्र सिंह केपी ने पार्टी को अलविदा क्या है शिरोमणि अकाली दल का तराजू थाम लिया है। सोमवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने जालंधर में महेंद्र सिंह पी के आवास पर पहुंचे उन्हें शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन करवाया। इससे पहले गत रात्रि जालंधर से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी महेंद्र सिंह केपी को मनाने के लिए उनके आवास स्थान पर पहुंचे थे।
अकाली दल ज्वाइन करने के बाद सुखवीर सिंह बादल ने केपी पर भरोसा जताया है और उन्हें जनता के बीच रहने वाला नेता बताया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकाली दल ज्वाइन करने के बाद पार्टी द्वारा सरदार महेंद्र सिंह केपी को होशियारपुर या जालंधर से लोकसभा उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
Congress Leader Joined Akali dal : आपको बता दें कि महेंद्र सिंह केपी 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से विजय होकर जालंधर से सांसद बने थे। केपी जालंधर से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं व कांग्रेस सरकार में वह 1992 में वह खेल और युवा राज्य मंत्री 1995 में शिक्षा और परिवहन राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी वह अध्यक्ष रह चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











