
मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Shree Shanidev Hawan : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान सरोज बाला से सपरिवार पंचोपचार पूजन,षोढषोपचार पूजन, नवग्रह पूजन उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई ।
Shree Shanidev Hawan
हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाने के बाद आए हुए सभी भक्तजनों से अपनी बात कहते हुए मां बगलामुखी धाम के मुख्य सेवादार नवजीत भारद्वाज ने कहा कि कण-कण में भगवान का वास है। भक्तों की रक्षा और उनकी खुशी के लिए भगवान लीलाएं करते हैं। यह ब्याख्यान सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज ने किए। आए हुए सभी प्रभु भक्तों को नवजीत भारद्वाज ने ‘‘कण-कण में भगवान’’ के शब्द का सुमुरन कर निहाल भी किया। उन्होंने रामचरित मानस के प्रसंगों को बताते हुए इसके अनुसार आचरण करने की अपील की। नवजीत भारद्वाज ने कहा, जिस तरह दूध में घी रहता है, उसी तरह कण-कण में भगवान का वास है। जिस तरह दही मथने से घी निकलता है, उसी तरह पूजा पाठ से भगवान की कृपा मिलती है।

इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, रोहित भाटिया, बावा जोशी, बावा खन्ना, मुकेश गुप्ता , अजीत कुमार, संजीव शर्मा, तेजस भारद्वाज, रुपम प्रभाकर, राजेश महाजन, मनीष कुमार, संजय, सोनू, नवदीप, उदय, अमन, सुक्खा अमनदीप, अमरजीत सिंह, अवतार सैनी, गौरी केतन शर्मा, अभिलक्षय चुघ, मिनाक्षी छाबड़ा , सोनू छाबड़ा, सुरेन्द्र सिंह बावा , रिंकू सैनी, सुनील जग्गी, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रवीण,राजू, वरुण,दीलीप,लवली, लक्की, रोहित, विशाल , अश्विनी शर्मा,रवि भल्ला, जगदीश, पप्पू ठाकुर, ठाकुर बलदेव सिंह ,सुक्खा, अमरजीत , प्रिंस , अमनदीप शर्मा, कन्हैया, सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











