नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Daniel Balaji Death : तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। बालाजी का 29 मार्च रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 48 साल के थे। जानकारी के मुताबिक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टिवकम के एक अस्पताल में ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। एक्टर के निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Daniel Balaji Death : उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म Marudhanayagam से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया। ‘चिट्ठी’ सीरियल ने उन्हें लोगों के बीच फेमस कर दिया था। अपने फिल्मी करियर में डेनियल बालाजी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी हैं। डेनियल ने तमिल और मलयालम फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं की हैं। उन्हें Vettaiyadu Vilaiyaadu, Polladhavam और Vada Chennai जैसी मूवीज में बेहतरीन एक्टिंग के लिये जाना जाता है। साउथ सिनेमा में उन्होंने कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या जैसे कई बड़े के साथ स्क्रीन शेयर की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------