
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Shaheed Bhagat Singh Martyrdom Day : भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस की बहुत महत्ता है। महान शहीदों के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय की उन्नत भारत अभियान टीम द्वारा गिल्लां गाव के स्कूल विद्यार्थियों के साथ मिलकर समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों को इन शहीदों के बलिदान के बारे में बताया गया। छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
Shaheed Bhagat Singh Martyrdom Day : यूबीए इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता ने छात्रों को संबोधित किया तथा कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने देश की गरिमा को बढ़ाने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने गांव की सरपंच बलविंदर कौर का धन्यवाद किया। कालेज हैड गर्ल कृति ने भगत सिंह के जीवन की कहानियां सांझी की। प्राचार्या प्रो. डॉ.अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से महान शिसयतों को समानित किया जाता है तथा उनकी सोच, हौंसले व देशभक्ति की मिसाल दी जाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











