चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Bharat Bandh : संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज भारत बंद की कॉल दी गई है। किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भारत भर की प्रमुख सड़कों पर व्यापक चक्का जाम में भाग लेंगे। बंद की कॉल के साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बेवजह बाहर न निकलें।इस दौरान किसी भी वाहन को आने जाने की इजाजत नहीं दी गई है। पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा के 37 किसान संगठनों और ट्रेड यूनियनों की तरफ से पूरे पंजाब के 23 जिलों में 117 जगह पर धरने दिए जाएंगे। इस दौरान सभी 117 जगहों पर सड़क मार्ग रोका जाएगा। वहीं भारत बंद पर परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा, निजी कार्यालय, ग्रामीण दुकाने और औद्योगिक कारखाने बंद रहेंगे। किसानों के आंदोलन के साथ बड़ी संख्या में मजदूर भी जुड़े हैं।
इन पर नहीं लगी रोक
एम्बुलेंस को नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी के लिए जा रहे व्यक्ति को नहीं रोकेंगे। इसके साथ ही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने भी 10-12वीं के परीक्षार्थियों को तकरीबन 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी है। शादी कार्यक्रम के लिए जा रही बारात, डोली या गुरुद्वारा में लावों के लिए जा रहे जोड़ों को नहीं रोका जाएगा। अगर कोई व्यक्ति यात्री हवाई मार्ग या ट्रेन से यात्रा कर रहा है तो वे अपनी टिकट दिखा निकल सकता है।
Bharat Bandh : हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), निजी कार्यालय, दुकानें और औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने के आसार हैं। प्राइवेट बस चालकों ने भी आज सड़कों पर बसें उतारने से मना किया है। वहीं, सरकारी बसों में सिर्फ 54 या सीट अनुसार ही सवारियां बैठ सकती हैं। लेकिन, इसके साथ ही बैंकों ने अपनी ब्रांचों को बंद करने से मना किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------