पटना (वीकैंड रिपोर्ट)-Floor test of Nitish government…आज बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है। इसको लेकर सियासी माहाैल गरमाया हुआ है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हाल में अभिभाषण चल रहा है। अभिभाषण के बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उनके खिलाफ NDA की तरफ से अविश्वास का संकल्प दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के तीन विधायक अब तक सदन में नहीं पहुंचे हैं। इसमें मिश्रीलाल, रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार के 2 विधायक सदन नहीं पहुंचे हैं। संजीव सिंह और बीमा भारती लापता बताए जा रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------