हल्द्वानी (वीकैंड रिपोर्ट) – Violence in Haldwani… नगर निगम द्वारा गुरुवार को अवैध मदरसा ढहाने के बाद यहां जमकर बवाल मचा। भड़की हिंसा में चार लोगों की माैत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। भीड़ ने पुलिस और निगम के अमले पर हमला कर दिया। बनभूलपुरा थाने को घेरा और पथराव किया। हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है। 300 पुलिसकर्मी और निगम कर्मचारी घायल हैं। कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश हैं। दंगाइयों की पहचान की जा रही है।
हल्द्वानी डीएम वंदा सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अतिक्रमण हटाने से पहले ही टीम पर हमले की प्लानिंग कर ली गई थी। भीड़ ने पहले पत्थर फेंके, जिन्हें फोर्स ने तितर-बितर कर दिया। इसके बाद दूसरा जत्था आया और उसने पेट्रोल बम से हमला किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------