चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Massive fire breaks out in Chandigarh furniture market…चंडीगढ़ की फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आग लगने से कई दुकानें जलकर स्वाह हो गईं। अग्निकांड के बाद दुकानों में रखा सामान बचाने में दुकानदार मशक्कत करते रहे। चारों तरफ अफरातफरी का माहाैल बन गया। दमकल के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी यहां पहुंच गया और आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेड लगा कर सेक्टर 53-54 से मोहाली को जाती मुख्य सड़क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है।
Massive fire breaks out in Chandigarh furniture market…जानकारी के मुताबिक आग से लगभग आधा दर्जन दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि इस फर्नीचर मार्किट में इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------