नेपल्स (वीकैंड रिपोर्ट): भारत की शीर्ष महिला धावक दुती चंद ने नेपल्स में जारी 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11.32 सेकेंड का समय निकाला। सेमीफाइल हीट में मंगलवार को 23 साल की धावक ने 11.41 सेकेंड का समय निकाला और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। खेल के इस संस्करण में भारत के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है। इससे पहले यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बनाई थी। दुती ने बुधवार को ट्वीट किया, वर्षों की मेहनत और आपकी दुआओं के कारण मैंने एक बार फिर नेपल्स में हुए वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 11.32 सेकेंड का समय निकालते हुए 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने स्वर्ण पदक के साथ भी अपनी एक फोटो पोस्ट की और उसे कैप्शन दिया, इसे देखो, मुझे नीचे खींचने की कोशिश करोगे मैं और मजबूती से वापसी करूंगी। दुती एशियाई खेलों में भी दो रजत पदक जीत चुकी हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------