
बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट)–Murder in Punjab…गांव तुंगवाली में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। इस ह्दयविदारक घटना में एक पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई। आरोपियों की पहचान काका सिंह, हंसा सिंह, बलकरन सिंह के तौर पर हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
Murder in Punjab…पुलिस कर्मी जगमीत सिंह ने कुछ साल पहले गांव तुंगवाली की बेअंत कौर के साथ कोर्ट मैरिज की थी। वह अपनी पत्नी के साथ बठिंडा में रहता था। कुछ दिनों से उसकी पत्नी बेअंत कौर अपने मायके गई हुई थी। रविवार को जगमीत उससे मिलने के लिए तुंगवाली आया था। वहां पर उसके साले काका सिंह ने अपने साथी हंसा सिंह, बलकरन सिंह के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जगमीत की आवाज सुनकर बेअंत कौर उसे बचाने आई तो आरोपियों ने दोनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











