नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली के रोहिणी इलाके के कंझावला में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब भाजपा की महिला नेता और उसके बेटे पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। पीडि़त की पहचान राजरानी के रूप में हुई है जो बाहरी दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य है। वहीं उसके बेटे की पहचान नेत्रपाल के रूप में हुई है। आज सुबह इन दोनों पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। राजरानी के पैर में गोली लगी है, और उसके बेटे को पेट और हाथ में गोलियां लगी हैं। दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, राजरानी का अपने रिश्तेदारों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। माना जा रहा है कि इसी के चलते राजरानी और उसके बेटे पर हमला किया गया। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------