Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। यहां सेंट्रल जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच पहले पत्थरबाजी हुई और फिर जमकर गोलियां चलीं। मामला वीरवार दोपहर का है। किसी बात को लेकर कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और सभी ने एक दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर बरसाए। इसमें कुछ कैदी घायल हो गए।
जेल कर्मचारी व पुलिस बीच बचाव करने आई तो उन पर भी हमला किया गया। इस बीच दोनों गुटों ने एक दूसरे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस समय जेल में तनाव का माहौल बना हुआ है। कैदियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। आला अधिकारियों ने जेल की घेराबंदी करने और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इस समय जेल के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। किसी को भी अंदर जाने और बाहर आने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि इस झड़प का फायदा उठाकर कई कैदियों ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया है। एसीपी संदीप वडेरा घायल हो गए हैं। वहीं कैदियों ने जेल सुपरिटेंडेंट की गाड़ी को भी आग लगा दी है।]]>
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.