जालंधर (प्रदीप वर्मा)- पूरा महानगर लोकसभा उपचुनाव के परिणामों के रंग में रंगा नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी का कैडर बहुत खुश है। खुशी की इसी लहर के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है। यह तस्वीर पार्टी कार्यालय की है। इस कार्यालय में जब सुशील रिंकू की जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस हो रही थी तो बाकी आप नेताओँ के साथ विधायक रमन अरोड़ा भी खड़े थे। रमन अरोड़ा के चेहरे के हावभाव को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। इन हावभावों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल बेशक रमन अरोड़ा अंदर से खुश हों लेकिन उनका चेहरा बहुत कुछ बता गया। जैसे ही वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने सुशील रिंकू का हाथ पकड़कर खुशी में उठाया तो रमन अरोड़ा का चेहरा देखने लायक था। अब किसी के मन में क्या है ये तो कोई पढ़ नहीं सकता लेकिन चेहरा सबकुछ बताता है। आप भी इस तस्वीर को देखिए और अनुमान लगाइए कि विधायक रमन अरोड़ा के मन में क्या है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------