
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): यदि आप भी कमाई का साधन ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिम., तथा भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिम. जैसी सरकारी तेल कंपनियां 5000 नये गैस डिस्ट्रिब्यूटर नियुक्त करने जा रही है। इसमें खास बात यह है कि 10वीं पास लोग भी इसे ले सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं। गैस एजेंसी लेने के लिए आपको राजीव गांधी ग्रामीण योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी। वैरिफिकेशन में ज़मीन से लेकर सब बातों की जांच की जाएगी। यदि आप इसमें सफल रहते हैं तो गैस एजेंसी आपका अलाट कर दी जाएगी। यदि आपकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक है तो आप एजेंसी खोल सकते हैं। इसके सरकार की ओर से आपको आरक्षण भी मिलता है। 50 प्रतिशत आरक्षण जनरल कैटेगरी के लिए होता है। पूर्व सैनिक, खिलाडिय़ों, पुलिस व सरकारी कर्मचारियों को भी आरक्षण दिया जाता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










