जालंधर (वीकैंड रिपोटर्) : Jalandhar North Politics Exclusive Story : जैसे हर सफल इंसान के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ होता है ठीक उसी प्रकार हर विफल नेता जी के पीछे कुछ चमचों का हाथ होता है। ऐसे ही एक भाईसाहब हैं भगत सिंह चौक के पास मिल्क बार चलाने वाले। इनको नॉर्थ हलके के नेता जी ने अपने दफ्तर के खास कामों की कमान सौंपी हुई है। कमान क्या सौंपी बेड़ागर्क कर लिया। इस मिल्क बार वाले ने दूध और दही के पैकेट बेचते-बेचते नेता जी की साख ही बेच दी। साख भी ऐसी बिकी कि नेता जी दूसरी पारी के पहले 7 ओवरों (बतौर नेता जी दूसरी पारी के पहले 7 माह) में हांफने लगे हैं। कभी नॉर्थ हलके में गुंडागर्दी का शोर और कभी फर्जी सोसायटियां बनाकर कांग्रेसियों द्वारा पैसे का गबन करना। इस मामले में तो केस भी दर्ज हो चुका है।
Jalandhar North Politics Exclusive Story
दरअसल इस मिल्क बार वाले ने नेता जी के नाम पर कई वायदे किए। जैसे कि 1 समय में नेता जी को 5 स्थानों पर ले जाने का लेकिन अब एक समय में नेता जी एक ही जगह पर जा सकते हैं तो ऐसे में अगर नेता जी बाकी 4 जगहों पर नेता जी नहीं जाते हैं तो उनकी साख को बट्टा लग जाता है। इसी तरह नेता जी के नाम पर कई लोगों को एसे काम करवाने का आशवासन भी दे दिया जिन्हे नेता जी कर ही नही सकते हैं तो एसे में नेता जी के नाम पर बट्टा लगना तय ही है।
Jalandhar North Exclusive नेता जी के इस खासमखास दूधवाले नें नेता जी छवी को धुमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दरअसल मिल्क बार वाले ने दूध के पैकेट बेचते बेचते नेता जी की साख ही बेच दी और नेता जी के सफेद कुर्ते पर दाग लगने शुरू हो गए। जिसका खामियाजा नेता जी को निगम चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। अब ये दाग नेता जी कैसे साफ करते हैं ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा।
अगर आपके आस-पास भी कोई ऐसा नेता या नेता जी का चमचा है जिसके बारे में आप जनता को बताना चाहते हैं तो आप हमसे हमारे मोबाईल नंबर 9417313252 पर संपर्क कर सकते हैं।
अच्छी और ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी हमारा न्यूज़पेपर बुक करवाएं : 9417313252
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट) : संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------