
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): गर्मी में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की याद आती है तो वो है ठंडक पहुंचाने वाले एयर कंडीशनर की। हालांकि, यह हर किसी के बजट में फिट हो य संभव नहीं है। ऐसे में मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए सरकार कदम उठाने जा रही है। खबरों के अनुसार सरकारी कंपनी ईईएसएल आने वाले कुछ महीनों में बाजार भाव से 30 प्रतिशत कम दाम पर एसी बेचना शुरू कर सकती है। कंपनी ने इसकी तैयारी भी कर ली है। फिलहाल यह कंपनी कम दाम पर एलईडी बल्ब, पंखे, ट्यूब लाइट बेचती है जिनकी कीमत बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स से काफी कम होती है। ईईएसएल ने फरवरी में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था जिसका उद्देश्य बाजार में उपलब्ध 3 स्टार एसी को 30 प्रतिशत तक कम दाम पर उपलब्ध करवाना। कंपनी ने इन एसी को सुपर एफिशिएंट एसी प्रोग्राम नाम दिया है। कंपनी की कोशिश यह भी है कि इन एसी की मदद से उपयोगकर्ता का बिजली बिल भी कम किया जाएगा। खबरों के अनुसार जुलाई महीने में इसकी शुरुआत दिल्ली से की जा सकती है जहां ऐसी का काफी ज्यादा उपयोग होता है। कंपनी का प्लान है कि पहले एक साल में दो लाख लोगों को तक एसी पहुंचे। यह एसी उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जिनके घर में उनके ही नाम से विद्युत कनेक्शन है। यह एसी, एलईडी बल्ब और पंखों की तरह बिजली ऑफिस में ही मिलेंगे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










