
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): इन दिनों दिल्ली में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी अपनी चुनाव ड्यूटी हटवाने की जुगत में लगे हुए हैं। लोकसभा चुनाव से अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली निर्वाचन कार्यालय में रोज कर्मचारी चक्कर काट रहे हैं। वहीं, डीएम, एडीएम और एसडीमए रैंक के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हर तीसरी कॉल चुनाव से ड्यूटी कटवाने के लिए पहुंच रही है। इससे वे काफी परेशान हैं। करीब पांच सौ कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए आवेदन दे चुके हैं। इसमें ज्यादातर ने बीमारी को कारण बताया है। वहीं कर्मचारी अजब-गजब तरह की मजबूरी बता कर चुनाव से अपनी ड्यूटी हटवाना चाहते हैं। एक कर्मचारी ने एक अधिकारी से गुहार लगाई है कि उसकी एक ही साली है। उसे अपनी साली की शादी में जाना है। वहीं, कुछ कर्मचारी कह रहे हैं, बीवी को बच्चा होने वाला है और मेरे अलावा कोई देखरेख करने वाला नहीं है। साहब चुनावी ड्यूटी से नाम हटवा दीजिए।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










