
रांची (वीकैंड रिपोर्ट): रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। इसमें एक पुलिसकर्मी देवेंद्र सिंह का हाथ टूट गया। उसके अंदरूनी अंगों में भी चोट लगी है। उसका रिम्स में ही इलाज चल रहा है। हवलदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि साथी सुरक्षाकर्मी विनय झा से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई थी। इसे लेकर बीती रात शराब के नशे में विनय ने उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी। बेल्ट के बकल से चोट लगने के कारण उसका बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया। लात-घूंसे से भी उसे पीटा गया। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू की सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच आपसी मार-पीट से कई सवाल उठ रहे हैं। क्या नशेड़ी सुरक्षाकर्मियों के भरोसे पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू प्रसाद को सुरक्षा दी जा रही है? वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या दोनों ने शराब ड्यूटी पर रहते हुए पी थी? क्या रिम्स में ही शराब पार्टी चली? इस संबंध में अभी तक देवेंद्र सिंह ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मारपीट के आरोपी विनय झा ने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया। कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। विनय झा वही पुलिसकर्मी है, जिसने डीजीपी को देख गले में सांप लपेटे तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल की थी। पुलिसकर्मियों की मानें तो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीजीपी ने उसे सस्पेंड भी किया था।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










