क्वेटा (वीकैंड रिपोर्ट): पाकिस्तान के क्वेटा शहर की एक सब्जी मंडी में बम धमाका हुआ है। क्वेटा शहर में हजार गंजी सब्जी मंडी में हुए बम धमाके में दो बच्चियों समेत 16 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 30 लोग घायाल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक है। पाकिस्तानी मीडिया ने ये जानकारी दी है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ में इमरान ने जख्मियों को बेहतर इलाज देने के लिए कहा है। पाक मीडिया के अनुसार आज सुबह क्वेटा शहर की सब्जी मंडी में लोग खरीदारी कर रहे थे कि अचानक ही बड़ा बम धमाका हुआ। इस बम धमाके में दो बच्चियों समेत 16 लोग मारे गए जबकि 30 जख्मी हैं। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। धमाके की चपेट में आए लोगों को क्वेटा शहर और बोलान मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने घायल और मरने वालों की पुष्टि की है। डीआईजी ने बताया कि मजदूर आलू को बोरियां गाड़ी में भर रहे थे कि अचानक जोरदार धमाका हुआ। पूरी जानकारी तहकीकात के बाद पता चलेगी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------