नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है और इसके ठीक 3 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित अपने मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री जेटली ने यह मेनिफेस्टो जारी किया है। – गृहमंत्री और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने घोषणा पत्र में लिए गए 75 संकल्पों की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 5 सालों में सरकार किन मुद्दों पर ध्यान फोकस करेगी। – राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है। इतना ही नहीं आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी जारी रहेगी। – यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की प्रतिबद्धता थी और रहेगी। – भारत में अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोकेंगे। – सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को संसद के दोनों सदनों से पास करवाएंगे साथ ही किसी भी राज्य की पहचान और संस्कृति को आंच नहीं आने देंगे। – राम मंदिर पर पिछले घोषणा पत्र के संकल्प को दोहराते हुए जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। – किसानों की बात करें तो 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ेंगे। साथ ही एक लाख तक का क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है वो 5 साल तक उस पर ब्याज शून्य होगा। – ग्रमीण क्षेत्रों के विकास पर ध्यान बना रहेगा। किसान निधि जारी रहेगी और अब यह योजना हर किसान को लाभ पहुंचाएगी। – छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की सुविधा का संकल्प लिया गया है। – राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाएंगे जो बेहद प्रभावी होगा जो व्यापारियों के लिए काम करेगा। – लघु और सीमांत किसानों के साथ ही देश के छोटे दुकानदारों को भी 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन दी जाएगी। – भारत में जो क्षेत्रीय असंतुलन को कम करने की दिशा में काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने इन पांच सालों में इस दिशा में काफी काम किया है और आगे भी जारी रहेगा। – देश में सभी चुनाव एक साथ करवाने का संकल्प भी जारी रहेगा और इस पर आम राय बनाने की कोशिश होगी। – डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम की मदद से हमने 1.10 लाख करोड़ की बचत की है। इसे और मजबूत करेंगे। – को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म को मजबूत करेंगे। – 2022 तक नए भारत का निर्मज़्ण करने की प्रतिबद्धता पर कायम हैं और इसके लिए 75 कदम तय किए हैं। इसमें सिंचाई योजनाओं को पूरा करना, किसानों को जीरो ब्याज पर 1 लाख लोन, किसानों और व्यापारियों के लिए पेंशन, युवाओं और छात्रों के लिए भी कई कदम उठाए जाएंगे। एक्सिलेंट इंजीनियरिंग संस्थाओं में सीटे बढ़ाएंगे। लॉ कॉलेज में भी सीटें बढ़ाएंगे। बुनयादी ढांचे के तहत हर परिवार को पक्का मकान, सभी गरीब परिवारों के एलपीजी सिलेंडर, हर घर तक बिजली, नेशनल हाईवेज की लंबाई दोगुना करेंगे, रेलवे में 2022 तक सभी पटरियों को ब्रॉडगेज में परिवर्तन का प्रयास रहेगा, स्वास्थ्य के मामले में आयुष्मान भारत के तहत काम किए जाएंगे, गरीबों के लिए उनके घर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएगी, कुपोषण के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को और बेहतर बनाने का काम करेंगे, निर्यात को दोगुना करने का प्रयास होगा, सूक्ष्म, मध्यम और लघु उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाएंगे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------