जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Gurde Fail song Released अपनी दमदार मिमिक्री से लोगो को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने में माहिर हास्य कलाकार दीपक तीली का गीत गुर्दे फेल मंगलवार को स्थानिय मिराज़ मोशनज़ के कार्यालय में रलीज़ किया गया। इस दौरान कॉमेडियन दीपक तीली ने मीडिया को अपनी मिमिक्री से भी खूब हसाया।
अपने गीत के बारे में बात करते हुए दीपक तीली ने बताया कि यह गीत उन्होने अपने साथी कलाकार साहिल बल्लु के साथ मिल कर गया है और इस टीएमसी स्टूडीयो ने संगीत से सजाया है। जबकि इस गीत को लिखा है बब्बू बंगड़ ने। गीत की ऑडियो मिराजड मोशनज़ द्वारा पहले ही रलीज़ किया जा चुका है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
Gurde Fail song Released
मंगलवार को इस गीत का वीडियो रलीज़ किया गया है जिसे दीपक तीली के युट्यूब चैनल पर लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा इस गीत को दर्शक इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी देख सकते हैं। इस अवसर पर बातचीत करते हुए दीपक तीली ने कहा कि लॉकडाउन के बाद मार्केट के हालातों और कोरोना के कारण बहुत से लोग अभी भी सदमें हैं। यह गीत देख कर लोगों के चहरे पर मुस्कान आए और दर्शकों का प्यार पहले की तरह मिले इस उम्मीद के साथ उन्होने ये गीत तैयार किया है।
इस अवसर पर दीपक तीली के साथ वीकैंड रिपोर्ट के संपादक प्रदीप वर्मा, मिराज़ मोशन के मालिक श्रीमान अमित व प्रबंधक राहुल भी उपस्थित रहे। सभी ने दीपक तीली को उनके गीत के रिलीज़ होने पर शुभकामनायें दी।
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो https://youtu.be/PWZ6MH9DE90
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------