अब तक देश में 23 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : New announcements by PM : Narendra Modi ने सोमवार को एक बार फिर से देशवासीयों को संबोधन किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है और इसमें हम में से कईयों ने अपने परिजनों को खोया है उनके साथ मेरी संवेदना है। बीते सौ वर्षों में आई ये सबसे बड़ी बिमारी है और इतनी बड़ी वैशविक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है। कोविड से लड़ने के बीते पूरे साल में देश में एक नया हेज इन्फ्रास्टक्चर बना है।
New announcements by PM : भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नहीं है। अब तक देश में 23 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। आने वाले दिनो में वैक्सीन की सप्लाई और बढ़ेगी। तीन ओर कंपनीयां वैक्सीन का ट्रायल कर रही हैं। बच्चों के लिए भी वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। देश में नेज़ल वैक्सीन का भी ट्रायल चल रहा है ओर अगर भारत को इसमें सफलता मिलती है तो यह भी देश के लिए एक उपलब्धी होगी। भारत के 130 करोड़ लोगों ने कोरोना से लड़ने में बहुत सहयोग किया है इसी लिए हम इस जंग में बाकी देशों से आगे हैं।
वैक्सीन के लिए बनाया गया केंद्र के टैकनॉलजी कार्यक्रम की पूरी दुनीया में सराहना हुई है। जब भारत में वैक्सीन आई तो अनेक तरह से अफवाहें फिलाईं गई कि वैक्सीन से नुक्सान होता है पर ऐसी कोई बात नहीं है और लोग इस बारे में जागरुक हों। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से अपील की वह कोरोना की वैक्सीन के लिए पॉजिटिव रहें और दूसरों को भी पॉजिटिव करें।
यह बजी पढ़ें Breaking News – आज शाम फिर करेंगे PM मोदी जनता को संबोधन, कर सकते हैं बड़े ऐलान
राज्य सरकारों को अब केन्द्र देगा फ्री वैक्सीन
राज्य के पास अब नहीं होगा वैक्सिनेशन का अधिकार, 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों के लिए Free Vaccination करवाई जाएगी। केंद्र सरकार ही कंपनीयों से वैक्सीन खरीद कर राज्यों के देगी। किसी राज्यों को अब वैक्सीन नही खरीदनी होगी। देश में बन रही वैक्सीन का 25 प्रतिशत ही प्राईवेट सैक्टर खरीद सकता है और इसके लिए वह अधिकतम 150 रुपए से ज्यादा सर्वीस चार्ज नहीं ले सकेंगें।
दिपावली तक मुफ्त मिलेगी अनाज
टीकाकरन के इलावा एक और फैसले के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दिपावली तक बढाया गया है। अब नवंबर तक हर गरीब परिवार को तय मात्रा में मुफ्त अनाज मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------