लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : इस समय दुनिया भर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है इस महामारी में जहां समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से कोरोना के मरीजों के लिए मदद की जा रही है दूसरी तरफ सरकार भी मरीजों के लिए सेहत सेवाएं प्रदान कर रही है, लेकिन इसके चलते समय सबसे बड़ी नालायकी सेहत विभाग लुधियाना में देखने को मिली , जिनको अभी तक यही मालूम नहीं हुआ एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के प्रधान को कोरोना होने पर मालूम नहीं हुआ , जो की बहुत शर्म की बात है.
लुधियाना सेहत विभाग के लिए मीडिया से बात करते हुए आम लोग पार्टी यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रधान डॉ दविंदर सिंह गिल ने बताया कि पिछले सप्ताह उनको कोरोना पॉजिटिव आ गया था, पर इस समय उनका इलाज दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है जो कि अभी स्थिर हैं उन्होंने बताया कि उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लुधियाना के सिविल सर्जन को भी मालूम नहीं है जिसके कारण आम लोग यूनाइटेड के सभी सदस्यों में सिविल सर्जन लुधियाना के खिलाफ भारी रोष प्रकट किया जा रहा है, अब देखना यह होगा कि कुंभकरण की नींद सो रहे सेहत विभाग को कब जाग आएगी , जब लुधियाना के सीएमओ को फोन किया उन्होंने फोन नहीं उठाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------