जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर में नाइट कर्फ्यू के दौरान एक और बड़ी वारदात हो गई। बस स्टैंड के नजदीक 99 ब्यूटी एकेडमी का शटर तोड़कर चोर कैश, LED, मोबाइल ले कर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों चोर वहां लगे CCTV फुटेज में कैद हो गए। पुलिस उनका सुराग लगाने में जुट गई है। काफी समय बाद पहली बार ऐसा था कि इस बिल्डिंग में रात को सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया था।
एकेडमी चलाने वाले अमृतसर के प्रभजोत सिंह ने बताया कि बुधवार को वह एकेडमी बंद कर चले गए। गुरुवार सुबह उन्हें फोन आया कि उनकी एकेडमी का शटर व ताले टूटे हुए हैं। वो तुरंत यहां पहुंचे तो देखा कि चोर अंदर से काफी सामान लेकर चले गए हैं। उन्होंने उनकी लैब का दरवाजा भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। उनके आने से पहले पुलिस भी पहुंच चुकी थी। जिसके बाद CCTV चैक की गई तो उसमें चोर नजर आ गए।
प्रभजोत ने बताया कि उनकी एकेडमी की बिल्डिंग में सिक्याेरिटी गार्ड रखा हुआ है। बुधवार को सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं आया तो उन्होंने कंपनी से बात की। कंपनी ने कहा कि वो दूसरा सिक्योरिटी गार्ड भेज रहे हैं लेकिन किसी को नहीं भेजा गया। जिसकी वजह से चोरी की वारदात हो गई। मॉडल टाउन के ACP हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि पुलिस केस दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। सिक्योरिटी गार्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उसका न आना और उसी रात चोरी होना, इसको लेकर पुलिस सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ करेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------