युवाओं में फैल रहे कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है।
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना का जानलेवा कहर शुरू हो चुका है। रविवार को मरने वालों की गिनती लगातार बढ़ते हुए 12 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में करीब 700 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शहर में पॉश इलाकों से लेकर अब पिछड़े इलाकों से भी संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सरकार के नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लॉकडाउन जैसे फॉर्मूले भी कोरोना वायरस के आगे फेल होते नजर आ रहे हैं।
अब युवाओं को निशाना बना रहा कोरोना
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि अभी तक बड़ी उम्र व खासकर पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोग कोरोना की चपेट में आ रहे थे। पिछले समय में ज्यादातर मौतें भी उनकी ही हुई थी। अब कोरोना ने युवाओं को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को भी करीब 300 लोग इसी आयु वर्ग के कोरोना पॉजिटिव थे। रविवार को भी पॉजिटिव केसों में ज्यादातर युवा ही हैं। पिछले कुछ समय में कोरोना से दम तोड़ने वालों में युवक-युवतियां भी शामिल हैं।
लगातार घातक हो रहा कोरोना, दुकानों में सावधानियां बनेंगी चुनौती
जिले में कोरोना का लगातार घातक रूप सामने आ रहा है। मार्च व अप्रैल के बाद मई में मौतों के आंकड़े रोजाना 10 को पार कर चुके हैं। पिछले 3 दिन से जिले में 10 से लेकर 12 मौतें रोज हुई हैं। ऐसे में अब सोमवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक गैरजरूरी दुकानें खोलने की छूट दी गई है। इन दुकानों में अब कोरोना सावधानियों को सुनिश्चित करना चुनौती रहेगी। प्रशासन ने इसका जिम्मा दुकानदारों व मार्केट एसोसिएशन पर डाल दिया है लेकिन इससे संक्रमण कितना रुकेगा, इसको लेकर अफसर भी चिंता में हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------