
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ओर बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन की अबधि बढ़ा दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है जिसे देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए ओर बढ़ाया जा रहा है। जिसके बाद अब दिल्ली में लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि दिल्ली में संक्रमण दर लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गई, हमने दिल्ली में पहले इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। उन्होनें कहा कि पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है। इसके लिए हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्दी ही सब कुछ ठीक हो जाए।
दिल्ली में हो रही है ऑक्सीजन की कमीं
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की काफी कमी हो रही है। अभी तक दिल्ली की ऑक्सीजन की जरुरत 700 टन की है और हमें केन्द्र सरकार से 480 टन अलॉट हुई है। जिसे कल केन्द्र सरकार द्वारा 10 टन ओर बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन अलॉट हो गई है पर ये पूरी भी अभी दिल्ली में नही पहुंच पा रही है। अभी तक 330-35 टन ही पहुंच पा रही है। जिसके चलते अस्पतालों में कमी महसूस हो रही है। .
केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीज की कमी को मैनेज करने के लिए हमने एक पोर्टल शुरू किया है जो ऑक्सीजन की आपूर्ति के बेहतर प्रबंधन के लिए ऑक्सीजन निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और अस्पतालों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











