
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : शहर में चोरों का राज हो गया है। एक तरफ तो कोरोना पूरे देश में कहर मचा रहा है जिस वजह से पंजाब के सभी शहरों में रात्री लॉकडाउन लगाया जा चुका है जिस दौरान लोगों को रात 8 से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीें है पर ये लॉकडाउन सिर्फ शहर के शरीफ बाशिंदों के लिए है। जबकि आपराधिक तत्वों की तो इस लॉकडाउन ने चांदी कर दी है। क्योंकि पुलिस का खौफ अब अपराधीयों में बिलकुल नहीं रहा। ताजा उदाहरण शहर के सोढल रोड के पर पढ़ते लाठीमार मौहल्ले का है जहां चोर रात को घर के बाहर खड़ी टाटा इंडिका कार ले उड़े।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना 21 और 22 अप्रैल मध्य रात्री की बताई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित सुनील कुमार निवासी लाठीमार मोहल्ला सोढल रोड ने बताया कि उन्होने 21 अप्रैल को रात अपनी गाड़ी इंडिका नबंर पीबी 08 बीएफ 7380 अपने घर के बाहर रात 11 बजे खड़ी की थी। 22 अप्रैल को सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो गाड़ी घर के बाहर नहीं थी। जिसके बाद उन्होने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया व पुलिस थाना नं 8 में एएसआई कुलविंदर सिंह को इस बाबत शिकायत भी लिखवाई। आस-पास लगे सीसीटीवी देखने से उन्हे पता चला की गाड़ी सुबह 4 बज कर 40 मिनट पर चोरी हुई। जिसे चोर लेकर गुज्जा पीर रोड की तरफ से फरार हो गए। इस बारे में पुलिस मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
पुुलिस की चौकसी पर प्रशनचिन्ह !
पर सवाल यह है कि लॉकडाउन के दौरान पुुलिस की चौकसी कहां है ? शहर में लगातार हो रही वारदातें पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर रहीं है। क्या लॉकडाउन में चौरों को खुली छूट मिल गई है ? क्या पुलिस के नाके सिर्फ चलान काटने तक ही सीमीत हैं ? ऐसे कई सवाल हैं जो पुलिसीया कार्यवाही पर प्रशन चिन्ह लगाते हैं। अब देखना यह है कि क्या जालंधर पुलिस इस चौरी को ट्रेस कर पाती है या बाकी ज्यादातर चौरीयों की तरह यह कार चौरी का मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











