
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : जालंधर में खाकी को दागदार करने का मामला सामने आया है। यहां बड़िंग के पास दकोहा फाटक पर पुलिस कर्मी व उसके साथी का किसी युवक से झगड़ा हो रहा था। आसपास के लोग छुड़ाने पहुंचे तो पुलिस वाले की जेब से गांजे की पुड़ियां मिली। इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी व उसका साथी नशे में थे। मामले की सूचना मिलने पर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है।
धन्नोवाली फाटक के पास रहने वाले युवक ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी व उसका साथी उसे पीट रहे थे। इन लोगों ने उसका मोबाइल व पर्स भी छीन लिया। वहां पर झगड़ा होते देख लोग पहुंचे तो पुलिस कर्मी बोला कि उसे यहां पर झगड़े की सूचना मिली थी। इसके बाद वह उन्हें छुड़ाने आया है। हालांकि, वह इनमें से किसी को नहीं जानता। जबकि, उसके साथी ने कहा कि वह पुलिस वाले को 2 साल से जानता है।
पुलिस कर्मी इस बात का जवाब भी नहीं दे सका कि अगर यहां झगड़ा हो रहा था तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में आई थी या फिर किसी थाने में। जिसके बाद लोगों ने पुलिस वाले की तलाशी ली तो उसकी जेब से गांजे की पुड़ियां मिली।
पुलिस वाले की जेब से मिले I-CARD के आधार पर उसकी पहचान तरनतारन रोड अमृतसर के सरबजीत सिंह के तौर पर हुई है। वो कभी अपने आप को PAP चौंक कभी रामा मंडी बता रहे थे । कैंट पुलिस ने तीनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके अलावा तीनों के बयान लिए जा रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











