जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को निगम के ज्वाइंट कमिश्नर व उनकी पत्नी और बेटे समेत कोरोना के 307 नए पॉजीटिव केस आए। इसके बाद अब जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती 1588 तक पहुंच गई है। खास बात यह है कि एक दिन में 300 से ज्यादा केस करीब 7 महीने पहले आए थे। अब 3 मार्च के बाद से कोरोना ने लगातार रफ्तार पकड़ी हुई है। जिससे अफसरों में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, रोजाना औसतन 5 मौतों के मुकाबले सोमवार को एक मरीज की कोरोना की वजह से मौत हुई।
416 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार, कुल मरीजों की गिनती 21729 पहुंची
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद अब सेहत विभाग को 416 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जालंधर जिले में अब तक कोरोना के कुल 21729 मरीज हो चुके हैं जबकि 769 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। जिले में अभी तक सेहत विभाग ने 6,78,742 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिनमें से 6,29,588 सैंपल नेगेटिव आए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------