पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में 14 फरवरी को हुई स्थानीय चुनाव के नतीजों का आज ऐलान किया जाएगा। इसके लिए जिला पटियाला में वोटों की संख्या के दौरान नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। संख्या केन्द्रों पर पुलिस की ओर से सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। पटियाला जिले में 70.09 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
वोटों की संख्या दौरान आ रहे नतीजे
नाभा के वार्ड नंबर-4 से आजाद उम्मीदवार गौतम बतीश की हुई जीत
नाभा में पहले राउंड में कांग्रेस के चारों उम्मीदवार हारे, तीन पर अकाली दल का कब्जा और एक आजाद उम्मीदवार की जीत
वहीं राजपुरा में कुल 31 सीटों में से 27 पर कांग्रेस की जीत जबकि 2 पर बीजेपी 1 शिरोमणि अकाली दल और 1 पर आप को विजय प्राप्त हुई है। वॉर्ड नं. 3 से अकाली दल की जीत हुई है वहीं वॉर्ड नं. 12 से शांति सपरा (बीजेपी), वॉर्ड नं. 29 से रविंदर सिंह (आप) और वॉर्ड नं. 23 से प्रवीण छाबड़ा (बीजेपी) की जीत हुई है। बाकी सीटों पर कांग्रेस ने अपनी जीत हासिल की है।
बनू़ड़ में 13 में से 12 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की।
नाभा नगर कौंसिल के 23 वार्डों के अब तक के नतीजे
वॉर्ड नं. 1 से अकाली दल की उम्मीदवार प्रितपाल कौर विजेता
वॉर्ड नं. 2 से अकाली दल के उम्मीदवार गुरसेवक सिंह गोलू विजेता
वॉर्ड नं. 3 से अकाली दल के उम्मीदवार हरप्रीत सिंह विजेता
वॉर्ड नं. 4 से आजाद उम्मीदवार गौतम बातिश विजेता
वॉर्ड नं. 5 से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार प्रितपाल कौर भट्टी विजेता
वॉर्ड नं. 6 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दलीप कुमार बिट्टू विजेता
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------