पढ़ें 8 फरवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल (Weekly horoscope) , और जानें सभी 12 राशियों के जातकों के लिए क्या कुछ है इस सप्ताह ख़ास
मेष राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, मेष राशि के जातकों के आर्थिक पक्ष के लिहाज से यह समय अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है। इस राशि के छात्र जातकों को भी, शुभ परिणाम हासिल होंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए, अवधि बेहद शुभ रहने वाली हैं। क्योंकि आपको इस समय अपने वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन प्राप्त होगा, जिससे आपकी उन्नति होगी। पारिवारिक जीवन के लिहाज से बात करें तो, जीवन में सुख और शांति रहने से, ये सप्ताह आपके लिए यादगार बीतेगा। हालांकि स्वास्थ्य मोर्चे पर, आपको थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही कोर्ट-कचहरी से जुड़े कुछ मामले, आपको परेशान कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकारी क्षेत्र से लाभ भी मिलने के योग हैं। प्रेम संबंधों के लिहाज से बात करें तो, प्रेमी जातकों के लिए जहाँ यह सप्ताह बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। वहीं विवाहित जातकों के जीवन में, क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
भाग्य स्टार: 3/5
वृषभ राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह धन कमाने की ढेरों अवसर प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन में भी, छोटे भाई-बहनों को सफलता हासिल होगी, जिससे आपके परिवार में सुख-शांति पर्याप्त मात्रा में रहने वाली है। इसके अलावा आने वाले अगले 7 दिनों में, आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों पर ज्यादा ध्यान देंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए, समय बेहद ही उत्तम रहने वाला है। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आप कार्यस्थल पर हर काम में सफल रहेंगे। जो जातक किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते है, उनके लिए ही यह सप्ताह उम्मीद से ज्यादा फ़ायदेमंद साबित होगा। इस दौरान आप भरपूर सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे। साथ ही सरकारी क्षेत्र से संबंधित जातकों के लिए, यह सप्ताह फ़ायदेमंद सिद्ध होगा। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो, प्रेमी जातकों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही विवाहित जातकों के जीवन में भी, विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी, जिससे बात-बात पर आपका अपने जीवन साथी के साथ झगड़ा होने की आशंका है।
भाग्य स्टार: 3.5/5
मिथुन राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, मिथुन राशि के व्यापारी जातकों के लिए समय बेहद ही अच्छा रहेगा। हालांकि दूसरी तरफ आपकी आमदनी में गिरावट आने की आशंका है। ऐसे में खर्च करने से पहले, बेहद ही सोच-समझकर चलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा नौकरी पेशा जातकों को, अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बनाकर चलने की बेहद आवश्यकता है, अन्यथा इसका ख़ामियाज़ा आपको अपने कार्य क्षेत्र में भुगतना पड़ेगा। आपके पिताजी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। वहीं पिताजी का खराब स्वास्थ्य, आपको परेशान कर सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि, कोई भी कष्ट होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। इस सप्ताह मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आपके प्रयासों का शुभ फल भी, आपको अवश्य प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों के लिहाज से, यह समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। वहीं विवाहित जातक सप्ताह के अंतिम दिनों में, अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।
भाग्य स्टार: 3.5/5
कर्क राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, कर्क राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे। हालांकि दूसरी तरफ आर्थिक पक्ष के लिहाज से, समय थोड़ा नाज़ुक रहेगा। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि, कोई भी ख़र्चा करने से पहले बेहद ही सोच-विचार करें और जितना संभव हो धन संचय करें। इस राशि के व्यापारी जातकों के लिए भी, समय अनुकूल रहेगा। पारिवारिक जीवन के लिहाज से बात करें तो, यह समय आपके लिए बेहद ही शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपको पारिवारिक जीवन में, अचानक धन लाभ के योग मिल रहे हैं। जिससे आपके जीवन में ख़ुशियाँ आएँगी। कुछ कर्क राशि के जातक इस दौरान, कहीं घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं। इसके अलावा आमदनी के अन्य विकल्पों के बारे में विचार करने के लिए भी, समय शुभ दिखाई दे रहा है। आपके प्रेम जीवन को देखें तो, प्रेम में पड़े जातकों और विवाहित जातकों दोनों के लिए ही यह सप्ताह बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। इस दौरान आपकी साथी से अलगाव या टकराव की स्थिति बनी रहने वाली है।
भाग्य स्टार: 2.5/5
सिंह राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, सिंह राशि के विद्यार्थी जातकों के लिए हफ्ता बेहद ही शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपको शुभ अवसर हासिल होंगे। इसके अलावा इस राशि के व्यापारी जातकों को भी, इस सप्ताह कोई बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। व्यापार में वृद्धि की योजना बना रहे हैं तो, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि तभी आपको भविष्य में शुभ परिणाम प्राप्त होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से, समय कुछ प्रतिकूल रहने वाला है। इसके अलावा आर्थिक जीवन में भी, आपको कुछ कष्ट उठाने पड़ सकते हैं। कुल मिलाकर आपको सलाह यही दी जाती है कि, इस सप्ताह कड़ी मेहनत करने से ना चूकें और निरंतर अपने लक्ष्य के प्रति ही, खुद को केंद्रित रखने का प्रयास करते रहें। प्रेम जीवन के लिहाज से बात करें तो, यह सप्ताह बेहतर रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपके और आपके पार्टनर के बीच संबंध मजबूत होंगे। वहीं विवाहित जातकों के लिए भी, समय शुभ फल लेकर आएगा। इस हफ्ता आपका जीवन साथी हर पल, आपके समर्थन में खड़ा नजर आएगा।
भाग्य स्टार: 3.5/5
कन्या राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, कन्या राशि का पारिवारिक जीवन इस सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने माता-पिता का समर्थन और प्रेम हासिल होगा। साथ ही उनके स्वास्थ्य में भी, सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस राशि के शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित जातकों को, शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि ख़र्चों में बढ़ोतरी होने की ही प्रबल आशंका है। इस राशि के व्यापारी जातकों को, सलाह दी जाती है कि अपने व्यापार में नवीनता लाए और अपने पार्टनर से संबंध बेहतर करके चलें। इस राशि के कुछ जातकों को, ये समय सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलने के प्रबल योग बनते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इस सप्ताह आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और कुछ नौकरी पेशा जातकों को पदोन्नति मिलने के भी प्रबल योग बन रहे हैं। प्रेम संबंधों के लिहाज से बात करें तो, प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके भी दांपत्य जीवन में ख़ुशियाँ आने वाली हैं।
भाग्य स्टार: 4/5
तुला राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, तुला राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिहाज से समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। परंतु दूसरी तरफ नौकरी पेशा जातकों को, इस सप्ताह कोई बड़ी सफलता या उपलब्धि मिलने की प्रबल संभावना है। स्वास्थ्य के लिहाज से, समय बेहतर रहेगा। बावजूद इसके आपको बासी या ज्यादा तेल या अधिक मसालेदार भोजन करने से परहेज करना होगा। फ़िज़ूलखर्ची से बचें, अन्यथा मानसिक रूप से आपको तनाव झेलना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन भी, इस सप्ताह कुछ खास अनुकूल नहीं कहा जा सकता। बात करें इस राशि के शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों कि तो, इस समय आपका पढ़ाई में मन ज्यादा लगेगा और इससे घर-परिवार और सहपाठियों के बीच आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से, जहां प्रेमी जातकों को मिले-जुले परिणाम हासिल होंगे। वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह, थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। क्योंकि आपका आपके जीवन साथी के साथ, इस समय किसी कारणवश झगड़ा होने की आशंका है।
भाग्य स्टार: 2/5
वृश्चिक राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पारिवारिक जीवन में अनुकूलता लेकर आ रहा है। क्योंकि संभावना अधिक है कि आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होगा, जिससे आपके घर में अपार ख़ुशियों का आगमन हो सकेगा। हालांकि बावजूद इसके आपको अपनी माता के साथ, किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा इस वक्त आप अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर, कोई नया बिज़नेस शुरू करने का विचार कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के प्रदर्शन में, सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही इस राशि के विद्यार्थी जातकों की बात करें तो, उन्हें पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए खुद को केवल अपनी शिक्षा के प्रति ही केंद्रित रखें। वृश्चिक राशि के जातकों को, इस सप्ताह सरकारी आवास या सरकारी वाहन, आदि जैसा सुख नसीब हो सकता है। आपके प्रेम संबंधों को देखें तो, तो जहां प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ खास अनुकूल नहीं नजर आ रहा है। वहीं विवाहित जातकों के लिए अवधि, विशेष शुभ रहेगी। क्योंकि इस समय आप अपने जीवन साथी के और करीब आएँगे और आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ नई बातें भी जानने का अवसर मिलेगा।
भाग्य स्टार:2.5/5
धनु राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि जहां धनु राशि के छात्रों को इस समय सफलता हासिल होगी और उनका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा। तो वहीं माता-पिता का कमजोर स्वास्थ्य, आपको कुछ परेशान कर सकता है। ,ऐसे में उनकी सेहत का ख्याल रखें। इस सप्ताह आपके धन प्राप्ति के भी प्रबल योग बन रहे हैं। इसके अलावा कार्य क्षेत्र में भी आपको शुभ परिणाम हासिल होंगे। कुछ जातकों को इस सप्ताह मान-सम्मान में वृद्धि भी हासिल होगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो, ससुराल पक्ष के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं। वहीँ प्रेम संबंधों के लिहाज से बात करें तो, प्रेमी जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। साथ ही विवाहित जातकों के लिए भी समय खास रहेगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने जीवनसाथी के प्रति नई और मजबूत भावना महसूस करेंगे और अपने रिश्ते का खुलकर आनंद उठाएंगे।
भाग्य स्टार: 4/5
मकर राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, मकर राशि के जातकों के लिए यह साप्ताह आर्थिक मोर्चे पर सावधानी पूर्वक चलने वाला है। पारिवारिक जीवन में इस दौरान, सुख-शांति आएगी। साथ ही किसी संपत्ति से कोई बड़ा लाभ भी हासिल हो सकता है। इसके अलावा यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो, उसके लिए यह सप्ताह बेहद ही उत्तम समय साबित होगा। हालांकि स्वास्थ्य मोर्चे की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। क्योंकि इस समय आपके साथ-साथ आपके माता-पिता का स्वास्थ्य भी, आपके मानसिक तनाव का मुख्य कारण बनेगा। ऐसे में अपनी और अपने परिवार की सेहत को प्राथमिकता देने की आपको सलाह दी जाती है। इसके अलावा सप्ताह के अंत तक, कई माध्यमों से आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। यानी कि अचानक से आपको धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे। प्रेम संबंधों के लिहाज से, प्रेमी जातकों और विवाहित जातकों दोनों के लिए ही, यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। क्योंकि शादीशुदा जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य नाज़ुक बना रहेगा। ऐसे में उनकी सेहत का ध्यान रखें और उन्हें खुश रखने का प्रयास करते रहें।
भाग्य स्टार: 3/5
कुंभ राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा इस राशि के विद्यार्थी जातकों को भी, अतीत में की गई अपनी कड़ी मेहनत का शुभ फल हासिल होगा। पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहने वाला है। हालांकि आपके लगातार बढ़ते हुए खर्च, आपके मानसिक तनाव को बढ़ा सकते हैं। इस सप्ताह आप कोई नया घर, वाहन या संपत्ति खरीदने का विचार भी करेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से, समय थोड़ा प्रतिकूल है। वहीं इस राशि के व्यापारी जातकों को, अपने पार्टनर के साथ रिश्ता ना खराब करने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों के लिहाज से बात करें तो, जहां प्रेमी जातकों को इस सप्ताह मिले-जुले परिणाम हासिल होंगे। तो वहीं विवाहित जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी और आप अपनी शादीशुदा जिंदगी का खुलकर आनंद उठाएंगे।
भाग्य स्टार: 3/5
मीन राशिफल: साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार मीन राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए, समय बेहद ही अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान कार्य क्षेत्र में आपको उत्तम फल प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन में भी, आपको सुख-शांति का अनुभव होगा। इस राशि के व्यापारी जातक अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए, निवेश कर सकते हैं। जिससे आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इससे आपकी आमदनी में इज़ाफा होगा और साथ ही इस राशि के विद्यार्थी जातक भी कड़ी मेहनत करते हुए, भविष्य की परीक्षा में अपना बेहतर प्रदर्शन दे सकेंगे। पिताजी को स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है ,ऐसे में सलाह दी जाती है कि उनका विशेष ध्यान रखें। प्रेम में पड़े जातकों का जीवन भी, इस दौरान कई उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। साथ ही शादीशुदा जातकों को, अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि ये समय उन्हें सेहत से जुड़ी कोई समस्या दे सकता है।
भाग्य स्टार: 2.5/5
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------