नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : गुरुवार को सोने का दाम एक बार फिर कम हो गया। बुधवार को 48,865 के मुल्य पर बंद हूए सोने का भाव गुरुवार को 165 रु गिर कर 48,700 रह गया। हालांकि शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 48,670 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर छू लिया और 48,740 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर भी छुआ। इस माह में अब तक सोने में 7500 रुपये तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने ने अगस्त में 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर भी छुआ था।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 231 रुपये की गिरावट के साथ 48,421 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 48,652 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। जबकि चांदी भी 256 रुपये टूटकर 65,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। चांदी का पिछला बंद भाव 65,870 रुपये प्रति किलोग्राम का था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------